पुणे, अक्टूबर 23,2023 : हंगज़ोऊ एशियाई खेलों की सफलता के साथ साथ भारतीय टेनिस स्टार ऋतुजा भोसले अब 2024 पैरिस ओलंपिक्स कोटा सुरक्षित करने का लक्ष्य रख रही हैं और पुनीत बालन ग्रुप (पीबीजी) के अविचल समर्थन के साथ टॉप-200 में पहुंचकर और भी अधिक ग्रैंड स्लैम प्रस्तुति सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। पीबीजी ने सदैव उसकी उत्कृष्टता की यात्रा में दो सालों से एक स्थिर स्तंभ सहारे के रूप में प्रदान किया है।from News Nation - RSS Feed https://ift.tt/ecnqVSQ


No comments:
Post a Comment